UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सभी 7 चरणों का मतदान शांतिपूर्ण हो चुका है। 10 मार्च को वोटों की गिनती होनी है लेकिन उससे पहले सपा अखिलेश यादव ने ईवीएम मशीनों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।
वहीं अब बरेली में एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां एक कूड़ा वाहन से भारी मात्रा में बैलट पेपर बरामद हुए हैं। कूड़े वाली गाड़ी में तीन बड़े-बड़े बक्से मिले हैं, जिसमे बैलट पेपर मिले हैं। सपा के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने इसे लेकर हंगामा खड़ा कर दिया है।
मामले की जानकारी के बाद मौके डीएम और एसएसपी भारी सुरक्षाबल लेकर मौके पर पहुंच चुके हैं और लोगों को समझाकर मामले को शांत कराया है। कूड़ा गाड़ी से बड़ी मात्रा में बैलट पेपर मिलने की शिकायत चुनाव आयोग से भी की गई है।
UP Election 2022 : बक्सों में बैलट पेपर मौजूद
बरेली में मतगणना स्थल के बाहर कूड़े की गाड़ी में 3 बक्से बैलट पेपर के मिले हैं, जिसके बाद मौके पर भारी संख्या सपा के कार्यकर्ता पहुंच गए, जिन्होंने हंगामा शुरू कर दिया।
यह बक्से बहेड़ी नगरपालिका की कूड़े की गाड़ी में परसाखेड़ा स्थित वेयर हाउस के पास बरामद हुए हैं। ईवीएम और बैलेट पेपर इस ही जगह रखें गए हैं।
बताया जा रहा है कि, बहेड़ी विधानसभा से एक कूड़े की गाड़ी आई थी, जिसे जब सपा के नेताओं चेक किया तो उसमे तीन बक्से मिले, जिन्हे जब खोला गया तो सभी की आंखें फटी की फटी रह गई क्योंकि इन बक्सों में बैलट पेपर मौजूद थे। इसके बाद मौके पर ही सपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया।
UP Election 2022 : डीएम ने मानी गलती
डीएम शिवकांत द्विवेदी ने मामले को लेकर कहा है कि, आरओ ने गलती से चुनाव से सम्बंधित सामग्री कूड़े की गाड़ी में भेज दी थी। इस बात को लेकर जिन लोगों ने आपत्ति जताई है, उन लोगों को बुलाकर बात की गई है।
अब किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है। इस मामले की जांच कराई जाएगी, जिसमे जो भी दोषी पाया जाएगा। इसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : Indian Airlines Flight 814 : मारा गया कंधार विमान हाईजैक में शामिल आतंकी, हुआ ये बड़ा खुलासा | Pradhan Times