Uttrakhand : सौर उर्जा के जरिए बडे निवेश की तैयारी में सरकार, निजी एजेंसी के माध्यम से लाया जाएगा प्रस्ताव | Pradhan Times

Uttrakhand : उत्तराखंड सरकार अब जल्द ही राज्य में सौर उर्जा के बेहतर इस्तेमाल व सौर उर्जा के सेक्टर में निवेश के लिये बडी तैयारी में है। मौजूदा समय में राज्य में संचालित सौर उर्जा के निजी बडे यूनिट से सीधे यूपीसीएल बिजली बेचने के लिये व्यवस्था नही जुटा पा रहा है।

Uttarakhand News : 38 साल बाद शहीद चंद्रशेखर का पार्थिव शरीर पहुंचा घर, उमड़ा जन सैलाब | Pradhan Times
Milk Price Hike : अमूल-मदर डेयरी ने फिर बढ़ाए दूध के दाम, जानिए कितनी बढ़ी कीमतें | Pradhan Times

Uttrakhand : निजी एजेंसी के माध्यम से एक प्रस्ताव तैयार

बडे उधोग धंधों से जु़डे ऐसे कारखाना संचालक जो कि अपनी सौर उर्जा ईकाई स्थापित कर बिजली स्वयं ही इस्तेमाल करना चाहते है उनके लिये भी व्यवस्था नही बन पा रही है।

सचिव उर्जा आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया है कि जल्द ही कैबिनेट में एक निजी एजेंसी के माध्यम से एक प्रस्ताव तैयार कर लाया जायेगा। इसके माध्यम से सौर उर्जा को बढावा मिलने के साथ ही इसे रोजगार के रूप में व बिजली की किल्लत में अधिक आपूर्ति के रूप में इस्तेमाल किया जा सकेगा।

Also Read : Uttarakhand News : शिक्षा विभाग ने दिए भोजनमाता-शिक्षकों के लिए सख्त निर्देश, पढ़ें पूरी खबर | Pradhan Times
Uttarakhand News : शासन ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, IAS अधिकारियों का बदला प्रभार | Pradhan Times