पति ने कराया वर्जिनिटी टेस्ट, पत्नी ने दे दी जान! 7 पन्नों के सुसाइड नोट में खोले राज!

महाराष्ट्र के नासिक में एक महिला ने अपनी शादी के 5 महीने बाद ही आत्महत्या कर ली, लेकिन मरने से पहले उसने एक सुसाइड नोट लिखा, जिसमें उसने अपने पति और ससुरालवालों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया। उसने अपने 7 पन्नों के सुसाइड नोट में कई खुलासें किए और हैरान करने वाली बातें लिखीं। उसने लिखा कि उसने ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर ये कदम उठाया है।

वहीं पुलिस ने मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए उसके पति और तीन ननदों के साथ सास को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका का नाम नेहा है, जिसकी शादी इसी साल अप्रैल में हुई थी।

नेहा ने अपने सुसाइड नोट में लिखा, “मेरा नाम नेहा बापू दावरे है। मेरी शादी 4 जून 2025 को रेशमबांध बुके हॉल में संतोष पंडित पवार के साथ हुई थी और अक्टूबर में हमारी शादी टूट भी गई। उसने लिखा कि थोड़ा-थोड़ा मरने अच्छा है कि एक ही बार जान दे दी जाए।

पति ने कराया था वर्जिनिटी टेस्ट

नेहा ने सुसाइड नोट में आरोप लगाते हुए बताया कि उसका पति उसके चरित्र पर शक करता था। यहां तक कि उसके पति ने उसका वर्जिनिटी टेस्ट भी कराया था। नेहा ने लिखा कि वह हमेशा यही कहता है कि तेरा जरूर कोई बॉयफ्रेंड होगा। यही नहीं नेहा का पति संतोष उसकी मां के लिए भी अपशब्दों का इस्तेमाल करता और गालियां देता था। उसने ये भी लिखा कि उसकी तीनों ननदें भी उसे परेशान करती हैं और सास भी उसे छोटी-छोटी सी बातों पर तानें मारती रहती हैं। उसकी सास ने भी एक बार नेहा से ये तक पूछा था कि उसे पीरियड्स आ रहे हैं या नहीं।

नेहा ने अपने पति के अवैध संबंधों के बारे में भी सुसाइड नोट में लिखा। नेहा ने लिखा कि संतोष ने उसे अपनी प्रेमिका के साथ अश्लील तस्वीरें दिखाईं। जब वह मायके चली गई तो वह उसकी मां को भी परेशान करने लगा। नेहा ने लिखा कि इस सब से तंग आकर मैंने मरने का फैसला किया। रोज थोड़ा-थोड़ा मरने के बजाय, मैं एक ही बार अपनी जान दे दूं। अब पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया और आरोपी पति, तीनों ननदे और सास को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की कार्रवाई में जुट गई है।