Politics : रणदीप सुरजेवाला ने BJP सरकार पर कसा तंज, कहा- भाजपा को वोट मतलब ‘महंगाई को मैंडेट’ | Pradhan Times

Politics : देश में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है। पिछले 14 दिनों में आज 12वीं बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है। वहीं बढ़ती महंगाई पर विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर हमला बोल रहा है।

इस बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल भी जारी है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए सोमवार को एक ट्वीट किया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा को वोट मतलब ‘महंगाई को मैंडेट’।

Politics : फ्यूल लूट की नई किस्त

सुरजेवाला ने ट्विटर पर लिखा, “मोदी सरकार में अब हर सुबह उमंग नहीं, बल्कि महंगाई की उदासी लेकर आती है! फ्यूल लूट की नई किस्त। आज सुबह भी पेट्रोल और डीजल 40 पैसे प्रति लीटर. CNG भी 2.50 रुपये प्रति किलो महंगा हुआ।

14 दिन में पेट्रोल डीजल की कीमत 8.40 रुपये बढ़ीं। 25 दिन में सीएनजी के दाम 11.07 रुपये बढ़े। भाजपा को वोट मतलब ‘महंगाई को मैंडेट’?

यह भी पढ़ें : Viral Video : ‘कच्चा बादाम’ के बाद अब सोशल मीडिया पर छाया ‘काला अंगूर’ का जादू, देखें वीडियो | Pradhan Times