उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में जहां अब कर्फ्यू की वजह से कमी आने लगी है तो वहीं राज्य सरकार द्वारा अब कोरोना कर्फ्यू को 1 जून तक बढ़ा दिया गया है।
बता दें कि हमारे संवाददाता से बातचीत के दौरान प्रदेश सरकार के शासकीय प्रवक्ता काबीना मंत्री सुबोध उनियाल ने इस बात की जानकारी दी। सुबोध उनियाल ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू को 1 जून तक बढ़ा दिया गया है। साथ ही इसमें कुछ बदलाव भी किए गए है।
उन्होंने आगे बताया कि व्यापार संघ की मांग के अनुसार जो सुबह 7 बजे से 10 बजे का समय था उसको बढ़ा कर 8 बजे से 11 बजे तक कर दिया गया है। और बाकि जो राज्य सरकार द्वारा पिछले प्रतिबंध थे उन में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
वहीं उन्होंने आगे बताया कि जो साप्ताहिक एक दिन जनरल स्टोर और फरचून की दुकाने खुलने का, उसके लिए 28 तारीक नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार की कोशिश कोरोना की चेन तोड़ना है जिसके लिए कम से कम एक हफ्ता और कर्फ्यू बढ़ाना जरूरी है।