उत्तराखंड में बेकाबू हो रहा कोरोना, फिर मिले 4339 संक्रमित मामले | Pradhan Times

उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राज्य में आज फिर कोरोना के 4339 नए मामले सामने आए है। वहीं आज कोरोना से 49 लोगों की मौत हो गई है। वहीं संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1,42,349 के पार पहुंच चुका है।

आपको बता दें कि आज सबसे ज्यादा मामले देहरादून से 1605 सामने आए है। वहीं हरिद्वार से 1115, अल्मोड़ा से 131, चमोली से 184, चंपावत से 187, नैनीताल से 317, पौड़ी से 243 और उधम सिंह नगर से 312 मामले सामने आए है।