उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राज्य में आज फिर कोरोना के 4339 नए मामले सामने आए है। वहीं आज कोरोना से 49 लोगों की मौत हो गई है। वहीं संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1,42,349 के पार पहुंच चुका है।
आपको बता दें कि आज सबसे ज्यादा मामले देहरादून से 1605 सामने आए है। वहीं हरिद्वार से 1115, अल्मोड़ा से 131, चमोली से 184, चंपावत से 187, नैनीताल से 317, पौड़ी से 243 और उधम सिंह नगर से 312 मामले सामने आए है।