त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2019: दोपहर दो बजे तक देहरादून के रायपुर में 60.84 और डोईवाला में 48.17 प्रतिशत पड़े वोट

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव

देहरादून: हरिद्वार को छोड़कर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान आज सुबह आठ बजे शुरू हो गया है। इसके तहत 30 ब्लॉक में 21983 पदों के लिए 2464 ग्राम पंचायतों में वोट डाले जा रहे है। इन ब्लाकों के 2686 मतदान केंद्रों में बनाए गए 3315 पोलिंग बूथों में पोलिंग पार्टियों ने मोर्चा संभाल लिया है। विभिन्न बूथों पर उम्मीदवारों के समर्थकों की ओर से मतदान केंद्र के बाहर अपने बस्ते लगाए गए हैं।

वहीं दोपहर दो बजे तक देहरादून के रायपुर में 60.84 और डोईवाला में 48.17 प्रतिशत मतदान हुआ है और अल्मोड़ा में 41.32 और पिथौरागढ़ में 43.12 प्रतिशत मतदान हुआ। रुद्रप्रयाग जिले के खिर्सू ब्लॉक के भटोली गांव की शीतल ने सात फेरों से पहले मतदान किया। उत्तरकाशी के डुंडा ब्लॉक के पोलिंग बूथ उदालका में भी एक दूल्हा बारातियों के साथ मतदान करने पहुंचा।