The Kapil Sharma Show : कपिल शर्मा शो से विदा ले रही हैं सुमोना चक्रवर्ती ? एक्ट्रेस ने सुनाया अपना फैसला | Pradhan Times

The Kapil Sharma Show : टीवी एक्ट्रेस और ‘द कपिल शर्मा शो’ फेम सुमोना चक्रवर्ती जल्द ही अपने नए शो ‘शोनार बंगाल’ में नजर आने वाली हैं। इसके साथ भी अब उनके ‘द कपिल शर्मा शो’ से बाहर होने की अटकलें भी तेज हो गई हैं। इस गॉसिप्स के चलते सुमोना के फैंस को बड़ा झटका लगा है कई लोगों ने एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर टैग करते हुए अटकलों पर उनका जवाब मांगा। अब सुमोना ने भी इन रिपोर्ट्स पर अपनी चुप्पी तोड़ी और ‘द कपिल शर्मा शो’ से बाहर होने की फवाहों पर ब्रेक लगाया।

The Kapil Sharma Show : नए शो ‘शोनार बंगाल’ पर रिएक्शन

हाल ही में सुमोना ने अपने नए शो ‘शोनार बंगाल’ पर रिएक्शन दिया, इसके साथ ही उन्होंने कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो बाहर होने की खबरों पर भी चुप्पी तोड़ी। सुमोना ने एक इंटरव्यू में स्पष्ट शब्दों में कहा कि वह ‘द कपिल शर्मा शो’ का साथ नहीं छोड़ रही हैं। इतना ही नहीं भविष्य में भी इस शो को छोड़ने की उनकी कोई मंशा नहीं है। सुमोना के मुताबिक उनका नया शो ‘शोनार बांगला’ सिर्फ एक महीने का प्रोजेक्ट है। उन्होंने कहा, शोनार बंगला मेरे पैशन और प्राउट बंगाली होने की इच्छा को पूरा करता है, इसलिए मैं इसका हिस्सा बनी हूं।

The Kapil Sharma Show : कपिल शर्मा और सुमोना की जोड़ी

बता दें कि सुमोना शुरू से ही ‘द कपिल शर्मा शो’ का हिस्सा रही हैं। दर्शकों को शो में कपिल शर्मा और सुमोना की जोड़ी खूब पसंद आती है। इस बीच सुमोना ने बंगाल की यात्रा पर आधारित शो ‘शोनार बंगाल’ का भी हिस्सा बनी हैं। इस शो के जरिए एक्ट्रेस बंगाल की खूबसूरती को दुनिया के सामने पेश करेंगी। शो के प्रोमों को एक्ट्रेस सुमोना ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। फैंस को उनके शो शोनार बंगाल का भी बेसब्री से इंतजार है। यह भी पढ़ें : PCS Pre Exam 2022 : उत्तराखंड में PCS प्री परीक्षा को लेकर भारी मारामारी, एक पद पर 807 उम्मीदवार | Pradhan Times