गुजरात में आज सुबह एक फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। इस हादसे में नौ मजदूरों के घायल होने की खबर सामने आई है। पुलिस के मुताबिक, यह विस्फोट भावनगर जिले में स्थिति एक फैक्ट्री में हुआ है।
इस घटना के संबंध में सीहोर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा, गुजरात की राजधानी गांधीनगर से लगभग 200 किलोमीटर दूर स्थिति सीहोर शहर के नजदीक अरिहंत फर्नेस रोलिंग मिल में आज सुबह तड़के हुआ है।
धमाके की आवाज कफी दूर तक सुनी गई। जिस समय फैक्ट्री में अचानक धमाका हुआ उस वक्त मजदूर मौजूद थे। अधिकारी के मुताबिक, इस हादसे में 9 मजदूर झुलसकर घायल हो गए।
अधिकारी ने बताया कि इन सभी को इलाज के लिए भावनगर के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विस्फोट किस वजह से हुआ है इसकी जांच सभी एंगल से की जा रही है।