कुम्भ 2021 : कवरेज के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने वाले 130 पत्रकारों ने कराया कोविड वैक्सीनैशन | Pradhan Times

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्देश पर आज नगर निगम देहरादून में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुम्भ मेले में कवरेज के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने वाले लगभग 130 पत्रकारों का कोविड वैक्सीनेशन किया गया।

सूचना महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान स्वयं वहां उपस्थित रहे और व्यवस्थाओं पर नजर रखी। सरकार की ओर से कोविड के टीकाकरण की व्यवस्था से सभी उत्साहित थे।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा है कि कोविड-19 से लङाई में पत्रकारों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। कोविड-19 के लिए जरूरी सावधानियों के प्रति जनजागरूकता में प्रदेश के पत्रकार मित्रों ने सकारात्मक भूमिका निभाई है।

राज्य सरकार स्वच्छ, सुंदर व सुरक्षित कुम्भ के आयोजन के लिए संकल्पबद्ध है। हमने कुम्भ से जुड़े लोगों के टीकाकरण की तैयारी की है। कुम्भ मेले के लिये कवरेज के लिए जाने वाले पत्रकारों का भी वैक्सीनेशन किया जा रहा है। आगे भी इसकी व्यवस्था की जाएगी।