Kedarnath : केदारनाथ में सुशांत सिंह के फोटोग्राफी प्वाइंट बयान पर पलटे सतपाल महाराज, कह दी यह बात | Pradhan Times

Kedarnath : विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम आने वाले तीर्थ यात्रियों को अच्छी स्मृतियां देने के लिए विभिन्न जगहों पर सेल्फी प्वाइंट बनाए जाने का फैसला लिया गया था। इस फैसले में कुछ बदलाव हुआ है।

पहले दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के नाम से सेल्फी प्वाइंट बनाए जाने थे। लेकिन अब पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि भारत के प्रथम सीडीएस रहे जनरल बिपिन रावत के नाम से सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे।

Also Read : Political News : AAP को बड़ा झटका, BJP में शामिल होने जा रहे है सीएम फेस रहे कर्नल अजय कोठियाल | Pradhan Times

Kedarnath : चार धाम यात्रा की व्यवस्था को लेकर बैठक

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले चार धाम यात्रा की व्यवस्था को लेकर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बैठक की थी। इस बैठक में कई अहम पहलुओं को लेकर चर्चा की गई थी।

बैठक में पर्यटन मंत्री ने निर्देश दिए थे कि तीर्थ यात्रियों के स्वास्थ्य के साथ बेजुबान प्राणियों की सेहत का ख्याल भी रखा जाए। तभी उन्होंने यह भी निर्देश दिए थे कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के नाम से सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे।

केदारनाथ धाम मार्ग पर इन सेल्फी प्वाइंट को बनाया जाना था। लेकिन सोशल मीडिया पर कई सारे लोगों ने इस फैसले का विरोध किया। जिसके बाद अब सेल्फी प्वाइंट प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम पर बनाए जाएंगे। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का कहना है कि यह हमारी तरफ से धरती पुत्र को एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

Also Read : केदारनाथ से आई तस्वीरों ने बढ़ाई चिंता, प्रोफेसर बोले – 2013 जैसी आपदा को दुबारा निमंत्रण दे रहे हैं | Pradhan Times