केदारनाथ से आई तस्वीरों ने बढ़ाई चिंता, प्रोफेसर बोले – 2013 जैसी आपदा को दुबारा निमंत्रण दे रहे हैं | Pradhan Times

kedarnath

उत्तराखंड में चार धाम यात्रा तीन मई से शुरू हो चुकी है। इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु देश के कोने-कोने से दर्शन के लिए आ रहे हैं। चारों धामों में पर्यटकों की भारी भीड़ लगी है। बता दें कि इसी बीच केदारनाथ धाम से कुछ तस्वीरे सामने आई है जिन्हे देखकर स्थिति काफी चिंताजनक हो गई है।

दरअसल धाम में दर्शन करने आ रहे श्रद्धालु खुले में ही कूड़ा-कचरा फेंक रहे हैं। जिस वजह से केदारनाथ के आसपास में कूड़ा कचरा इकट्ठा हो रहा है और यह गंदगी केदारनाथ की सुंदरता को खराब कर रही है।

बता दें कि इस बार केदारनाथ धाम में भारी संख्या में तीर्थयात्री दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं लेकिन अपने साथ लाए प्लास्टिक के कचरे को यहीं छोड़ कर जा रहे हैं।

वहीं पैदल मार्ग से लेकर धाम तक चारों ओर सिर्फ कूड़ा – कचरा दिख रहा है। जिससे इस खूबसूरत स्थल की शोभा खराब हो रही है। प्लास्टिक कचरे के निवारण को लेकर जिला प्रशासन भी कोई बड़ा कदम नहीं उठा रहा है। वहीं प्रो. एमसी नौटियाल ने कहा कि धाम में पर्यटक होती है संख्या का पहले की अपेक्षा कई गुना बढ़ गई है। हमारे पास उचित स्वच्छता सुविधाएं नहीं होने की वजह से प्लास्टिक कचरा भी बढ़ गया है। जिससे प्राकृतिक वनस्पति में प्रभावित हो रहे हैं और औषधीय पौधे विलुप्त होते जा रहे हैं।