Kedarnath Dham : शुभ मुहूर्त में खोले गए केदारनाथ धाम के कपाट, पांच जून तक हेली सेवा की बुकिंग फुल | Pradhan Times

Kedarnath Dham

Kedarnath Dham : केदारनाथ धाम के कपाट आज सुबह 6:26 पर शुभ मुहूर्त में मंदिर के कपाट खोल दिए गए। अब से लेकर करीब 6 महीने तक बाबा के भक्त धाम में दर्शन और पूजा अर्चना कर सकेंगे। बता दें कि पूरे विधि विधान के साथ बाबा की डोली को मंदिर के समीप विराजमान किया गया है।

विधि-विधान और परंपराओं के साथ ही भगवान केदारनाथ के कपाट खोले गए हैं। गौरतलब है कि मंदिर को ले जाने के बाद सबसे पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से की गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इस दौरान मंदिर में मौजूद थे। उन्होंने भी बाबा केदार का आशीर्वाद लिया। बता दें कि मंदिर को 10 क्विंटल फूलों से सजाया गया है।

यह भी पढ़ें : CM Yogi Visit : तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आएंगे CM योगी, पैतृक गांव पंचूर भी जाएंगे | Pradhan Times

Kedarnath Dham : संक्रमण के कम होने के बाद काफी भीड़

इसमें कोई दो राय नहीं कि बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुलने का इंतजार सभी श्रद्धालुओं को रहता है। देश-विदेश के श्रद्धालु चार धाम यात्रा के दौरान बाबा केदार की नगरी में आना नहीं भूलते।

इस बार माना जा रहा है कि संक्रमण के कम होने के बाद काफी भीड़ आ सकती है। हेली सेवाओं को लेकर भी प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। पांच जून तक के लिए सभी हेली टिकटों की बुकिंग हो चुकी है। अब तक 30267 टिकट आनलाइन बुक हुए हैं।

यह भी पढ़ें : Uttarakhand: चारधाम की यात्रा के लिए अब नेगेटिव आरटीपीसीआर हुई अनिवार्य, यात्रियों को नहीं मिलेगी अनुमति | Pradhan Times