Kanwar Yatra 2021 : इस साल भी नहीं होगी कांवड़ यात्रा, सरकार ने बताई वजह | Pradhan Times

देहरादून : कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने के लिए जहां देशभर में तैयारी चल रही है। वहीं इस महामारी पर लगाम लगाने के लिए उत्तराखंड में इस साल भी कांवड यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस संबंन्ध में मुख्य सचिव ओमप्रकाश के निर्देश के बाद शहरी विकास विभाग ने आदेश जारी कर दिये हैं।

लाखों की संख्या में आते है श्रद्धालु

बता दें कि लाखों की संख्या में श्रद्धालु इस यात्रा में शामिल होते हैं। हरिद्वार से लेकर यूपी, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली तक कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए बड़े पैमाने पर इंतजाम किए जाते हैं। इसके चलते इन राज्यों के कई कारोबारियों की इस महीने में काफी आय होती है। हालांकि यात्रा पर रोक लगने से उनके हाथ इस साल भी मायूसी लगी है।

कुंभ से लिया सरकार ने सबक

हाल ही में हरिद्वार में महाकुंभ सम्पन्न हुआ है, कुंभ मेले में आए भक्त और साधुसंतों के बड़ी संख्या में कोरोना पाजिटिव होने से सरकार की काफी किरकिरी हुई थी। जिसके बाद फर्जी टेस्टिंग की खबर सामने आने के बाद सरकार ने कुंभ मेले से सबक लेते हुए इस ऐहतियातन यात्रा पर रोक लगा दी है।