नेपाल हिंसा में दून की महिला की मौत, कारोबारी रामबीर सिंह गोला की पत्नी हादसे की शिकार

नेपाल में भड़की हिंसा का खामियाज़ा उत्तराखंड के एक परिवार को भी भुगतना पड़ा है। देहरादून के ट्रांसपोर्ट कारोबारी रामबीर सिंह गोला की पत्नी 45 वर्षीय राजेश गोला की मौत काठमांडू में हुई होटल आगज़नी की घटना में हो गई।

जानकारी के अनुसार, रामबीर सिंह गोला अपनी पत्नी के साथ 6 सितंबर को नेपाल घूमने गए थे। 9 सितंबर की रात वे काठमांडू के एक होटल में ठहरे हुए थे। इसी दौरान उपद्रवियों ने होटल में आग लगा दी। रामबीर किसी तरह बाहर निकलने में कामयाब रहे, लेकिन भगदड़ में राजेश चौथी मंज़िल से गिर गईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

रामबीर मूल रूप से गाजियाबाद मेरठ रोड के रहने वाले हैं और वर्तमान में दून के ट्रांसपोर्ट नगर में रहते हैं। उनकी ट्रांसपोर्ट फर्म अशोक रोडलाइंस देहरादून और गाजियाबाद दोनों जगह संचालित होती है। वह 1980 से दून में ट्रांसपोर्ट कारोबार से जुड़े हैं।

घटना के बाद रामबीर लगातार मदद के लिए भटकते रहे और दून में अपने परिचितों को फोन पर जानकारी दी। परिजनों ने नेपाल स्थित भारतीय दूतावास से भी मदद मांगी, लेकिन उन्हें केवल आश्वासन ही मिला। सूत्रों के मुताबिक, वे गुरुवार को पत्नी का शव लेकर देहरादून लौट सकते हैं।

नेपाल में कर्फ्यू और सुरक्षा सख्त

नेपाल में हिंसा के चलते सेना ने राष्ट्रव्यापी प्रतिबंधात्मक आदेश लागू कर दिए हैं। कई भारतीय राज्यों ने नेपाल में फंसे लोगों की मदद के लिए विशेष सेल का गठन किया है। भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी कड़ी कर दी गई है।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी अधिकारियों को नेपाल सीमा से लगे इलाकों में सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इसी बीच समस्तीपुर रेल मंडल के जयनगर से कुर्था के बीच ट्रेन परिचालन रोक दिया गया है। रक्सौल समेत कई प्रमुख स्टेशनों पर रेलवे सुरक्षा बल और स्थानीय पुलिस की ओर से विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है।