Dehradun: दून की शान घंटाघर की सांसे फिर थमती नजर आई, पढ़े पूरी खबर | Pradhan Times

dehradun

Dehradun: दून की शान कहे जाने वाले घंटाघर की सांसे फिर थमती नजर आई है । बता दें कि आमतौर पर घंटाघर चार घड़ियो वाले ही होते है ।

लेकिन देहरादून का घंटाघर अकेला ऐसा घंटाघर है जिसमें 6 घड़िया है । जिसमें से दो घड़िया अलग- अलग समय बता रहीं है और एक घड़ी बंद पड़ी है ।

जानकारी के मुताबिक, इन घड़ियों को साल 2019 में नगर निगम ने बंगलूरू से नौ लाख रूपयों मे मंगाया था । जिसकी कंपनी ने एक निश्चित समय की गारंटी भी दी थी ।

कहा गया था कि ये खराब नही होंगी लेकिन बता दें कि, कंपनी की गारंटी के बाद भी ये घड़ियां फरवरी 2020 में फिर बंद हो गई । जिसके चलते नगर निगम ने इंजीनियरों को बुलाया और इन घड़ियों को फिर ठीक कराया ।

वहीं अब फिर इनमें से एक घड़ी का समय थम गाया है और बाकी घडियों को समय आपस में ताल मेल नहीं खा रहा है । मेयर सुनील उनियाल का कहना है कि,यह  इसकी बैटरी खराब होने की वजह से हो रहा है । और जहां तक समय अलग- अलग बताने की बात है तो इसे भी जल्द ठीक किया जाएगा ।