Chardham Yatra : चारधाम यात्रा में अबतक 39 लोगों की मौत, सरकार ने बताई ये वजह | Pradhan Times

Chardham Yatra : चार धाम यात्रा मार्ग पर अब तक 39 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है। मौत की वजह उच्च रक्तचाप, हृदय संबंधी समस्याएं और पर्वतीय बीमारी रही है। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ शैलजा भट्ट ने बताया कि 3 मई को चार धाम यात्रा शुरू हुई थी। अभी तक 39 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है। चिकित्सकीय रूप से अयोग्य तीर्थयात्रियों को यात्रा न करने की सलाह दी जा रही है।

खासतौर से बुजुर्ग श्रद्धालुओं को देखते हुए उत्तराखंड सरकार और स्वास्थ्य विभाग चिंतित है। इस संबंध में दिशा—निर्देश भी जारी किए गए हैं। मंदिरों आने वाले लोगों की भीड़ को भी निर्धारित किया गया है। अधिकतम श्रद्धालुओं की संख्या में एक हजार की बढ़ोतरी की गई है।

Chardham Yatra : कम ऑक्सीजन की वजह से दिक्कत

सरकार की तरफ से जारी की गई गाइड़लाइन के मुताबिक, 2700 मीटर से अधिक ऊंचाई पर स्थित केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में श्रद्धालुओं को अधिक ठंड, कम आर्द्रता, अत्यधिक पराबैंगनी विकिरण, कम ऑक्सीजन की वजह से दिक्कत हो सकती है। ऐसे में श्रद्धालु हेल्थ चेकअप के बाद ही यात्रा की सलाह दी जा रही है।

साथ ही किसी को पहले से कोई बीमारी है तो ऐसे लोगों को मेडिकल परीक्षण की पर्ची दवाएं और डॉक्टर का नंबर रखने को कहा गया है। हॉर्ट और सांस रोग, डायबीटिज आदि रोगियों को ऊंचाई वाले एरिया में विशेष सावधानी बरतने को कहा गया है।

जारी किए गए दिशा—निर्देशों में कहा गया है कि चक्कर, सिर दर्द, दिल की धड़कन तेज होने, हाथ—पांव व होठों का नीला, खांसी होना आदि पर तुंरत अस्पताल पहुंचने की सलाह दी गई है। साथ ही 104 नंबर पर कॉल कर संपर्क करने को कहा गया है।

Also Read : Dehradun: देहरादून में 24 मई को लगेगा रोजगार मेला,मिलेगी भरपूर नौकरियां | Pradhan Times