देहरादून : ब्लैक फंगस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए तीरथ सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए म्यूकोर माइकोसिस यानी ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया है। आपको बता दें कि उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से ब्लैक फंगस के लगातार मामले सामने आ रहे हैं। वहीं अभी तक राज्य में इसके कारण कुछ मौतें भी हो चुकी हैं।
बता दें कि ब्लैक फंगस अधिकतर उन्हीं लोगों को हो रहा है जो हाल में कोरोना वायरस से रिकवर हो कर आए हैं और डाईबेटिस के मरीज हैं। ये बीमारी खतरनाक इसलिए भी बनती जा रही है क्योंकि इसमें लगाया जाने वाला इंजेक्शन इतनी आसानी से हर जगह उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।
इसी को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लिया है और इसे महामारी घोषित कर दिया है। इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडेय ने आदेश भी जारी कर दिए हैं। इससे पहले राजस्थान, गुजरात आदि प्रदेशों की सरकारें भी इसे महामारी घोषित कर चुकी हैं।