मॉनसून की शुरुआत के साथ ही पहाड़ के लिए मुसीबतें शुरू हो गई हैं। कहीं बारिश में सड़क बह गई है तो कहीं नदी का जलस्तर बढ़ने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं पिथौरागढ़ जनपद में लगातार आपदा आतंक मचा रही है।
आपको बता दें कि यह वीडियो पिथौरागढ़ जनपद के बंगापानी-जौलजीवी मोटर मार्ग पर जिरगाड़ नदी पर बना BRO के द्वारा निर्मित पुल के दीवार का है जो भरभराकर गिरने लगा। यहां भारी बारिश के बाद जब धूप निकली तो पुल की दीवार चटक कर गिरने लगी।