करीब 12 मिनट तक शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट के परिजनों से मिले राहुल गांधी, बेटे की शहादत को किया सलाम

करीब 12 मिनट तक शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट के परिजनों से मिले राहुल गांधी, बेटे की शहादत को किया सलाम

देहरादून: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज उत्तराखंड दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होने जनसभा स्थल परेड ग्राउंड में एक परिवर्तन रैली को संबोधित किया। जनता को संबोधित करते हुए उन्होने मोदी सरकार पर भी जमकर निशाना सांधा। वही इसी के साथ उन्होने भाजपा के कद्दावर नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूड़ी के बेटे मनीष खंड़ूडी को कांग्रेस की सदस्या दिलाई। परेड ग्राउंड से परिवर्तन रैली को संबोधित करने के बाद राहुल हालंही में शहीद हुए जवानों के परिजनों से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होने शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट के परिजनों से मुलाकात की। जहां उन्होंने शहीद के परिवार से मुलाकात की साथ ही शहीद मेजर के परिवार को ढांढस बंधाया।

 

शहीद चित्रेश बिष्ट के घर पहुंचे राहुल गांधी ने करीब 15 मिनट परिजनों से बात की। शुरुआत में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश प्रभारी अनुग्रह सिंह आदि कांग्रेसी नेता राहुल के साथ घर में परिजनों से मिले। इसके बाद राहुल गांधी ने अन्य नेताओं से कहा कि वह परिजनों से अकेला मिलना चाहते हैं। उस पर अन्य नेता घर से बाहर चले गए। करीब 12 मिनट तक राहुल गांधी ने पिता इंस्पेक्टर एसएस बिष्ट, भाई नीरज बिष्ट, माता रेखा और अन्य परिजनों से बात की। राहुल ने घटना पर दुख जताया और कहा कि पूरा देश उनके परिवार के साथ है। उन्होंने पहाड़ के युवाओं को साहस और शहादत को सलाम किया। इसके बाद राहुल गांधी शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल और शहीद सीआरपीएफ जवान मोहन लाल रतूड़ी के परिवार से मिलने मिलने उनके घर पहुंचे। जहां उन्होने शहीद के परिवार को संत्वाना दी और देश के लिए अपने प्राणों को त्याग करने वाले जवानों की शहादत पर सलाम किया।