देहरादून में सीएम धामी ने ‘नमो युवा रन’ का किया शुभारंभ

देहरादून। सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को राजधानी देहरादून में आयोजित ‘नमो युवा रन’ का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस मौके पर सीएम धामी ने खुद भी दौड़ में भाग लेकर युवाओं का उत्साह बढ़ाया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘नमो युवा रन’ सिर्फ एक खेल प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि यह युवाओं को स्वास्थ्य, अनुशासन, सकारात्मक सोच और देशभक्ति की राह पर आगे बढ़ाने वाला मंच है।

उन्होंने बताया कि यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ को नई दिशा और व्यापक जनभागीदारी देने का कार्य कर रही है।

सीएम धामी ने युवाओं से स्वस्थ और सक्रिय जीवनशैली अपनाने की अपील करते हुए कहा कि युवा अपनी क्षमताओं को बढ़ाकर न केवल व्यक्तिगत विकास करें बल्कि राष्ट्र निर्माण में भी योगदान दें।

सेवा पखवाड़ा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम समाज के हर वर्ग को राष्ट्रहित और समाजसेवा से जोड़ने का अवसर देता है, जिससे युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा मिलती है।