देहरादून: आज देहरादून के रेलवे स्टेशन पर CBI के छापेमारी से हडकंप मच गया। दरअसल आज CBI ने रेलवे स्टेशन के क्वार्टरों में छापेमारी की कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि रेलवे के कई अधिकारियों ने अपने सरकारी क्वार्टरों को किराए पर दे रखा है जिसकी एवज में वो किराएदारों से मोटी रकम लेते है और इसका सीधा नुकसान रेलवे को उठाना पड़ता है।
पूरे मामले को लेकर CBI ने उत्तराखंड से लेकर उत्तर प्रदेश में कई जगह छापेमारी की है। देहरादून की रेलवे कॉलोनी में भी आज छापेमारी की गई।