Uttarakhand: उत्तराखंड में देह व्यापार का धंधा लगातार फल फूल रहा है। राज्य के शहरी इलाकों में स्पा सेंटर और मसाज सेंटर के नाम पर जिस्म का धंधा खूब चल रहा है। लेकिन अब बात किराए को मकानो तक आ पहुची है। ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है। बता दे कि रुद्रपुर के पंतनगर क्षेत्र में किराए के मकान में देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा था।
जब कॉलोनीवासियों ने शिकायत दर्ज कराई तब पुलिस ने मामले मे दबिश दी तो संचालिका सहित महिला व पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में मिले। वहीं पुलिस ने तीन महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार रुद्रपुर के पंतनगर क्षेत्र के छतरपुर निकट गायत्री विहार में एक महिला द्वारा किराए पर मकान लिया गया था और उसमें देह व्यापार का धंधा चलाती थी। बता दें कि महिला के घर में संदिग्ध लोगों का आना जाना लगा रहता था जिसकी वजह से कॉलोनी में माहौल खराब हो रहा था।
वहीं पूछताछ के दौरान पता लगा कि अधिक पैसे कमाने के लालच में उसने यह कार्य शुरू किया और प्रति ग्राहक से 500 से लेकर ₹1000 कमीशन और काम करने वाली युवतियों से आधा पैसा वसूल करती थी।
