देहरादून : राज्य में एक तरफ जहां कोरोना का खौफ बरकरार है तो वहीं दूसरी तरफ अब ब्लैक फंगस ने भी अपना कहर बरपना शुरू कर दिया है। बता दें कि कोरोना कर्फ्यू की वजह से कोरोना मरीजों की संख्या में जहां कमी आना शुरू हुआ था तो वहीं ब्लैक फंगस के मामलों में लगातार बढ़ावा हो रहा है, जिस वजह से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक बिते दिन देहरादून में 17 नए ब्लैक फंगस के मामले सामने आए है। वहीं देहरादून, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल जिले में ब्लैक फंगस मरीजों की संख्या 118 हो गई है। वहीं अभी तक 9 मरीजों की इससे मौत हुई है।