Uttarakhand: Ghurdauri Engineering College के छात्र Karthikeya को Amazon ने दिया 97 लाख का सैलरी पैकेज, पढ़े पूरी खबर | Pradhan Times

uttarakhand

Uttarakhand: उत्तराखंड से शिक्षा पाकर ऐसे कई होनहार बच्चे है जो बड़े-बड़े संस्थानों में जॉब कर रहे है। लेकिन इसी बीच एक बहुत ही अच्छी खबर पौड़ी गढ़वाल से आई है।

बता दें कि यहां इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी के छात्रों को बड़ी कंपनियों ने शानदार पैकेज ऑफर किया है।

वहीं इन छात्रों में कार्तिकेय रंजन भी शामिल हैं। बता दें कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय कंपनी अमेजन वेब सर्विसिंग ने 97 लाख का पैकेज दिया है। जो एक बहुत बडी उपलब्धि है।

दरअसल कार्तिकेय जीबी पंत अभियांत्रिकी एवं प्रोद्योगिकी संस्थान घुड़दौड़ी से बीटेक कर रहा हैं और बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्यूनिकेशन के 8वें समेस्टर का छात्र हैं।

वहीं कार्तिकेय के पिता एक प्राइवेट कंपनी में लेखाकार कार्यरत हैं, जबकि माता गृहणी है। बता दें कि कार्तिकेय गाजियाबाद के रहने वाले हैं।

हेड ऑफ डिपार्टमेंट पुष्कर सिंह ने बताया कि कार्तिकेय रंजन को विप्रो, ग्लोबल लॉजिक और वन प्लस कंपनियों से भी ऑफर मिला था, लेकिन वार्षिक पैकेज और वैश्विक कंपनी के स्टेट‌स के अनुसार उन्होंने अमेजन वेब सर्विसिंग का चयन किया।

इसी दौरान संस्थान के निदेशक प्रो. वाई सिंह, हेड ईसीईडी एवं डीन एकेडमिक प्रो. एके गौतम ने बताया कि कार्तिकेय रंजन को दो मल्टीनेशनल कंपनियों से शानदार पैकेज मिला है।