उत्तराखंड: नहीं थम रहा डेंगू, पुष्टि के बाद 635 पहुंची मरीजों की संख्या…

देहरादून: स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के तमाम प्रयासों के बाद भी डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को 17 और मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इनमें 11 मरीज देहरादून के हैं। जबकि छह मरीज अन्य जिलों के हैं। सभी का दून अस्पताल, कोरोनेशन और गांधी शताब्दी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जिला जीवाणुजनित रोग नियंत्रण अधिकारी डॉ. सुभाष जोशी ने बताया कि जिले में डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या 635 पहुंच गई है। इस पर काबू पाने के लिए स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम की 20 टीमें मैदान में उतारी गई हैं। यह टीमें प्रभावित इलाकों में दवाओं के छिड़काव के साथ-साथ लोगों को डेंगू से बचाव की जानकारी भी दे रही हैं।

दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर केके टम्टा की तबीयत खराब हो गई है। प्रथम दृष्टया डेंगू के लक्षण मिले हैं। उनका ब्लड सैंपल एलाइजा जांच के लिए भेजा गया है। डॉक्टर टम्टा अस्पताल के वीआईपी वार्ड में भर्ती हैं। वहीं छह महीने से वेतन न मिलने पर दून अस्पताल के संविदाकर्मी कार्य बहिष्कार पर कर रहे हैं। जिससे व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं।