देहरादून : उत्तराखंड में आफत की बारिश एक बार फिर प्रदेशवासियों की मुश्किल बढ़ा सकती है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में प्रदेश के 6 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। साथ ही सभी विभागों को सतर्क रहने और लोगों से सुरक्षित जगह पर रहने की अपील की है।
वही तीन दिन से राजधानी दून में भी बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार से रुक-रुक कर हो रही बारिश सोमवार की सुबह से जारी है। वहीं चारधाम और पिथौरागढ़ की ऊंची पहाड़ियों में हुए हिमपात से तापमान में काफी गिरावट आ गई है। बदरीनाथ व हेमकुंड साहिब, नीलकंठ, नर-नारायण पर्वत, जोशीमठ, फूलों की घाटी, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम की ऊंची चोटियों ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है।
वहीं मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आगामी 24 घंटे में प्रदेश के छह जिलों देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी बारिश के आसार हैं।