नई दिल्ली: सच ही कहा गया है कि जिंदगी में अगले ही पल क्या हो जाएं ये किसी को नहीं पता है। कुछ ऐसा ही हुआ दिल्ली के एक परिवार के साथ जो एक साथ निकला तो था लेकिन एक साथ वापस नहीं आ पाया।
मामला दिल्ली के इंडिया गेट के पास सोमवार रात करीब 12 बजे का है जब एक अनियंत्रित डंपर ने ऑटोरिक्शा और फुटपाथ पर आइस क्रीम खा रहे लोगों को कुचल दिया । हादसे में एक आठ साल की बच्ची और उसके पिता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक एक परिवार स्कूटी से आइस क्रीम खाने इंडिया गेट पहुंचा था।जैसे ही वे घर लौट रहे थे कि इंडिया गेट के नजदीक मानसिंह रोड पर बेकाबू डंपर ने सड़क किनारे खड़े तीन ऑटोरिक्शा को टक्कर मारी फिर स्कूटी सवार परिवार को उन्हें रौंदता हुआ चला गया। शख्स ने अपनी पत्नी और एक बच्ची को तो दूर धकेल दिया लेकिन वह अपनी एक बेटी मान्या(8) और खुद को नहीं बचा सके।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही तीनों घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, पुलिस ने डंपर के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।