देहरादून: देहरादून से पिथौरागढ़ जाने वाले यात्रियों को नए साल के पहले हफ्ते एक बड़ा तोहफा मिलने वाला है। बता दें कि जॉलीग्रांट और नैनी-सैनी एयरपोर्ट से देहरादून-पिथौरागढ़ के बीच नियमित हवाई सेवा शुरू होने वाली है। यह सेवा 4 जनवरी से नियमित रूप से शुरू होगी। जिससे अब यात्री हवाई सेवा से दून से पिथौरागढ़ का सफर तय कर सकते हैं।
बता दें कि चार जनवरी से देहरादून से पिथौरागढ़ के बीच नियमत रूप से उड़ान भरी जाएगी। वही इस हवाई सेवा के शुरू होने से जहां पर्यटकों को सफर करने मेें आसानी होगी। केंद्र सरकार ने नैनी-सैनी एयरपोर्ट को उड़ान-2 योजना में शामिल किया है। वही इसके साथ ही हवाई सेवा के माध्यम से यात्री कम खर्च में और कम समय में देहरादून से पिथौरागढ़ का सफर तय कर सकेंगें। एयरपोर्ट डायरेक्टर विनोद शर्मा का कहना है कि जनवरी के पहले हफ्ते देहरादून-पिथौरागढ़ और देहरादून-पंतनगर हवाई सेवा शुरू हो जायेगी।