News : कैंचीधाम के लिए सड़क चौड़ीकरण का बजट हुआ स्वीकृत | Pradhan Times

News : उत्तराखंड में मानसखंड परियोजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार सात राज्य राजमार्गों का चौड़ीकरण करने जा रही है। लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक में सचिव लोक निर्माण विभाग डॉ. पंकज कुमार पांडेय ने इसका विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया था।उन्होंने बताया कि जल्द ही इन मार्गों के चौड़ीकरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

इस कड़ी में विभिन्न स्थानों पर लगभग 350 किमी लंबे मार्ग का चौड़ीकरण किया जाएगा। प्रदेश में मानसखंड परियोजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार सात राज्य राजमार्गों का चौड़ीकरण करने जा रही है। इस कड़ी में विभिन्न स्थानों पर लगभग 350 किमी लंबे मार्ग का चौड़ीकरण किया जाएगा। इसके लिए बजट स्वीकृत कर दिया गया है।

मंदिरों तक आवागमन सुगम करने का उद्देश्य प्रदेश सरकार इस समय मानसखंड मंदिर माला मिशन पर जोर दे रही है। इसमें कुमाऊं मंडल के पौराणिक मंदिरों को चिह्नित कर यहां अवस्थापना सुविधाओं को विकसित किया जा रहा हैउद्देश्य यह कि देशी-विदेशी पर्यटक इस क्षेत्र की पौराणिक संस्कृति से परिचित हो सकें। इन मंदिरों तक आवागमन सुगम करने के लिए इन क्षेत्रों पहुंचने वाले मार्गों का चौड़ीकरण किया जा रहा है।

News : 38 किमी के हिस्से का चौड़ीकरण

इस कड़ी में बागनाथ महादेव मंदिर अथवा बैजनाथ मंदिर तक जाने वाले कोसी हवालबाग, मनान, सोमेश्वर, कौसानी, गरुड़, बैजनाथ मोटर मार्ग के 59.3 किमी का हिस्सा चौड़ा किया जाएगा।इसी प्रकार, पाताल रुद्रेश्वर गुफा को जाने वाले धूनाघाट से रीठा साहिब मोटर मार्ग के 38 किमी के हिस्से का चौड़ीकरण होगा।

मां पूर्णागिरी को जाने वाले ककराली गेट, ठूलीगाड़ भैरव मंदिर मोटर मार्ग के 6.64 किमी हिस्से का चौड़ीकरण किया जाएगा।बाराही देवी मंदिर को जाने वाले काठगोदाम, रानीबाग, भीमताल, खुटानी, धानाचूली, देवीधूरा, धूनाघाट, लोहाघाट, पंचेश्वर मोटर मार्ग के 187 किमी हिस्से को चौड़ा किया जाएगा। नैनादेवी मंदिर के लिए नैनीताल, कालाढूंगी, बाजपुर, दौराहा मोटर मार्ग के 31.66 और भवाली, नैनीताल, टाकी किलवरी मोटर मार्ग के 13.55 किमी के हिस्से का चौड़ीकरण किया जाएगा।

इसी प्रकार, कैंचीधाम मंदिर के लिए खुटानी, भवाली, धनाचूली, ओखलकांडा, खनस्यूं, पतलोट मोटर मार्ग के 15 किमी के हिस्से को चौड़ा किया जाएगा। इसके लिए डीपीआर बन चुकी है।

Also Read : NEWS : धरती की ओर बढ़ा बड़ा धूमकेतु, माउंट एवरेस्ट से तीन गुना बड़ा | Pradhan Times