एक मां ने किया आठ लाख में अपने तीन माह के मासूम का सौदा हरिदार। यह मामला कनखल थाना क्षेत्र का है जहां एक मां ने अपने ही तीन महीने के मासूम बेटे का आठ लाख रुपय में सौदा कर दिया। जिसकी भनक पुलिस को पहले ही लग गई थी। मौके पे पहुची पुलिस ने मां, नानी और बिचौलिए के साथ खरीदार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।
साथ ही पांच लाख रुपय भी बरामद किया है। आपको बता दे कि यह पांच लाख रुपय एडवांस के तौर खरीदार से लिए गए थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार कर लिया हैं। शुक्रवार को रोशनाबाद स्थित कार्यालय में वरिष्ट पुलिस अधीकक्ष अजय सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि राज बिहार फेस-1 के पास ही एक घर में बच्चे कि तसरी की सुचना मिली थी।
वही कनखल थाने की टीम ने मौके पर छापा मारा और बच्चे की मां मोनिका, नानी और पींटू को धर दबोचा। बताया जा रहा है कि यह मामला हिमाचल के ग्राम सूबखेडा पौंटा जिला सिरमौर, हाल पता बलराम वाली गली निकट फुटबॉल ग्राउंड जगजीतपुर कनखल के अलावा महादेव निवासी रानीपोखरी देहरादून और हर्षी निवासी राजागार्डन गली नंबर तीन कनखल को गिरफ्तार कर लिया। महादेव जो की बच्चे का खरीदार है, जबकि हर्षी बिचौलिया और महादेव की बहन है।
बेटे की चाह ने बनाया महादय को अपराधी आरोपी महादेव अपने वंस को आगे बढ़ाने कि चाह में इतना अंधा हो गया कि उसने बच्चे गोद लेने की बजाय बच्चा खरीद- फराख्त का रास्ता ही चुन लिया। इसमे महादेव के साथ उसकी बहन हर्षी भी शामिल थी।
हालाकि महादेव को हर्षी ने ही मोनिका से बच्चे दिलाने कि बात करवाई थी।
पैसे की चाह ने बनाया मोनिका को अपराधी आपको बता दे कि मोनिका ने अपने पिता पिंटू के साथ मिलकर अपने ही मासूम बच्चे का सौदा किया। मोनिका के दो बेटे और एक बेटी है।
मोनिका का उसके पति से तलाक हो चुका है। वह घरों मे झाड़ू पोछा कर अपना गुजर बसर करती है। पिता और बच्चों संग रहती थी मोनिका। तीसरे बच्चे को जन्म देने के बाद पैसों के लालच में उसे बेचना चाहती थी।