केदारनाथ में टेक ऑफ करते वक्त क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर, छह यात्री थे सवार

केदारनाथ

केदारनाथ: केदारनाथ में एक हेलाकॉप्टर के क्रेश होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि हेलीपैड पर यूटीयर हेली कंपनी का हेलीकॉप्टर टेक ऑफ करते हुए क्रैश हो गया। अच्छी बात ये है कि इस हादसे में कोई जान नुकसान नहीं पहुंचा और सभी यात्री सुरक्षित हैं।

हालांकि हेलीकॉप्टर को काफी नुकसान हुआ है। खबर के अनुसार घटना आज सुबह 11.23 बजे की है। हेलीकॉप्टर में उस वक्त पायलट समेत 6 यात्री मौजूद थे। रिकॉर्ड्स की मानें तो केदारनाथ आपदा के बाद हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की ये 7वीं घटना है।

बता दे कि पिछले महीने 21अगस्त 2019 को भी उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित आराकोट क्षेत्र के गांवों में राहत सामग्री पहुंचा रहा एक हेलीकॉप्टर मोल्डी गांव के पास तार से टकराकर क्रैश हो गया। हादसे में हेलीकॉप्टर के परखच्चे उड़ गए और इसमें सवार पायलट एवं इंजीनियर के साथ ही एक स्थानीय युवक की मौत हो गई। लगातार हो रहे हादसों ने सभी को चिंतित कर दिया है।