हरिद्वार: पुलिस के गश्त बढ़ाने के दावों के बीच बदमाशों के हौसले बुलंद नज़र आ रहे हैं। रविवार सुबह शिवालिक नगर की पॉश कॉलोनी में मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला से बाइक सवार बदमाश चेन झपटकर फरार हो गए।
घटना लीलावती अस्पताल के पास की बताई जा रही है। महिला ने शोर मचाया, लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो गए। पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
गौर करने वाली बात यह है कि घटना से एक दिन पहले ही पुलिस ने सोशल मीडिया पर दावा किया था कि शहर में गश्त बढ़ा दी गई है और लोग निश्चिंत होकर मॉर्निंग वॉक पर जा सकते हैं। लेकिन रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
