भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने एशिया कप खिताब जीत लिया है। रविवार को उसने श्रीलंका को 144 रनों से रौंदकर छठी बार एसीसी अंडर-19 एशिया कप पर कब्जा किया। अंडर-19 भारतीय टीम ने इससे पहले 2016, 2014, 2012 (पाक के साथ संयुक्त रूप से), 2003 और 1989 में यह खिताब जीता था।
मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवरों में 304/3 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम 38.4 ओवरों में 160 रनों पर सिमट गई। भारत की ओर से स्पिनर हर्ष त्यागी ने सर्वाधिक 6 विकेट चटकाए।
अंडर-19 भारतीय टीम की ओर से पांच में से चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाए। सलामी जोड़ी यशस्वी जायसवाल (85), अनुज रावत (57) के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज व कप्तान सिमरन सिंह (नाबाद 65) और आयुष बदोनी ( नाबाद 52) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं।