सीएम धामी का दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल का औचक निरीक्षण, मरीजों व तीमारदारों से ली फीडबैक

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार शाम राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं, उपचार की गुणवत्ता और समग्र व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान सीएम धामी ने उपचाराधीन मरीजों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और उनसे अस्पताल की चिकित्सा सुविधाओं को लेकर सीधा फीडबैक लिया। उन्होंने मरीजों और उनके परिजनों से संवाद कर स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता का आकलन किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने अस्पताल अधिकारियों को निर्देशित किया कि मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों के लिए प्रतीक्षालय में पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने पेयजल, पंखे और बैठने की सुव्यवस्थित व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि तीमारदार अस्पताल व्यवस्था का अहम हिस्सा हैं, इसलिए उनके आराम और मानसिक सहजता का विशेष ध्यान रखा जाए।

सीएम धामी ने अस्पताल परिसर में स्वच्छता, नियमित सैनिटाइजेशन और रंग-रोगन/रखरखाव का कार्य तत्काल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल केवल इलाज का स्थान नहीं है, बल्कि यह मरीजों और उनके परिजनों के लिए भावनात्मक व मानसिक संबल का भी केंद्र है।

मुख्यमंत्री ने साफ किया कि राज्य सरकार की प्राथमिकता सरकारी अस्पतालों में लोगों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है और इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।