काशीपुर: काशीपुर आईटीआई थाना क्षेत्र के पास उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब एक वैन और ऑटो की जोरदार भिड़त हो गई है। इस हादसे में ऑटों में बैठे स्कूली बच्चों समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए है। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदिकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि वैन का चालक शराब के नशे में था,जिस कारण यह हादसा हुआ।
जानकारी के अनुसार बाजपुर रोड़ पर स्थित एवरग्रीन पब्लिक स्कूल के बच्चे छुट्टी के बाद ऑटो से घर जा रहे थे। तभी रास्ते में सामने से आ रही वैन से ऑटो की जोरदार भिड़त हो गई। घटना के वक्त ऑटो में चार बच्चे बैठे थे, जो गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके अलावा वैन और ऑटो चालक को काफी चोट आई है।