रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में नए साल के पहले ही दिन हादसों ने दावत दे दी है। रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर हुए एक हादसे में साल के पहले ही दिन एक बच्ची की मौत हो गई जबकि परिवार के अन्य लोग बुरी तरह से जख्मी हो गयी है। बता दें कि रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर विद्याधाम के समीप यह हादसा उस समय हुआ जब अनिंयत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमे एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन बच्चों समेत पांच लोग बुरी तरीके से घायल है। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत को गंभीर देख उन्हे हायर सेंटर रेफर किया गया है।
मंगलवार को गुप्तकाशी से त्रियुगीनारायण जाते समय आल्टो कार विद्याधाम के पास अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। इस हादसे में कान्हा (9) पुत्र देवेंद्र सिंह की मौत हो गई। जबकि वाहन स्वामी सुरेंद्र सिंह रावत (59), मीना रावत (43) पत्नी सुरेंद्र सिंह रावत, शालिनी (16) व रुचिता पुत्री सुरेंद्र सिंह रावत (14) मयंक (10) पुत्र सुरेंद्र सिंह रावत घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल घायलों को गुप्तकाशी अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के बाद मीना, रुचिता व कान्हा की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, लेकिन कान्हा ने दम तोड़ दिया।