बिहार की महिलाओं के ब्रेस्ट मिल्क में मिला ‘जहर’, बच्चों पर इस गंभीर बीमारी का खतरा!

बिहार के कई जिलों में अपने बच्चों को दूध पिलाने वाली मांओं के ब्रेस्ट मिल्क में यूरेनियम (U238) का खतरनाक लेवल सामने आया है। बता दे कि एक नए शोध में यह दावा किया गया है। जिससे इन महिलाओं के बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर चिंता पैदा हो गई हैं।

जानकारी के लिए बता दे कि यह अध्ययन महावीर कैंसर संस्थान, पटना और AIIMS, नई दिल्ली के शोधकर्ताओं के सहयोग से किया गया था। AIIMS दिल्ली के डॉ. अशोक शर्मा ने कहा कि स्टडी में 40 दूध पिलाने वाली मांओं के ब्रेस्ट मिल्क को एनालाइज किया गया और सभी सैंपल में यूरेनियम (U-238) पाया गया।

शोधकर्ताओं के मुताबिक 70% बच्चों में नॉन-कैसरस हेल्थ रिस्क दिखा, लेकिन यूरेनियम लेवल तय लिमिट से कम था और उम्मीद है कि मांओं और बच्चों दोनों पर इसका असल हेल्थ पर बहुत कम असर पड़ेगा। हालांकि यूरेनियम के संपर्क में आने से न्यूरोलॉजिकल डेवलपमेंट में रुकावट और IQ में कमी जैसे रिस्क हो सकते हैं।

बता दे कि सबसे ज्यादा एवरेज कंटैमिनेशन खगड़िया ज़िले में हुआ और सबसे ज्यादा इंडिविजुअल वैल्यू कटिहार जिले में सामने आता है। लेकिन ब्रेस्टफीडिंग बंद नहीं करनी चाहिए और जब तक क्लिनिकली संकेत न दिया जाए, यह बच्चों के न्यूट्रिशन का सबसे फायदेमंद सोर्स बना रहता है।

जानकारी के लिए बता दे कि यूरेनियम से किडनी डैमेज, न्यूरोलॉजिकल समस्याएं और संज्ञानात्मक विलंब हो सकता है। साथ ही भविष्य में कैंसर का खतरा बढ़ सकता है।