बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को फांसी की सजा सुनाए जाने के बाद से पूरे देश में हिंसा और अव्यवस्था की खबरें सामने आ रही है।
जानकारी के अनुसार बांग्लादेश में बीते दिन सड़कों पर आगजनी, बम गोले चलाए जाने की खबरें लगातार सामने आ रही है। वहीं अभी तक इस हिंसा में दो लोगों की मौत हो गई है और 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए है। वहीं कोटलीपारा इलाके समेत कई अन्य जगहों पर बम धमाके की भी खबर है।
मिठाई बांटने को लेकर हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार शेख हसीना को फांसी की सजा सुनाए जाने के बाद कुछ लोगों ने जश्न मनाया और मिठाई बांटने लगे। जिस वजह से शेख हसीना का समर्थन करने वाले दूसरे गुट और उनके बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि उसने हिंसक रूप ले लिया जिसने एक व्यक्ति की मौत हो गई।
एक रिपोर्ट के अनुसार दंगे करने वाले बंग बंधु यानी मुजीबुर्रहमान के घर बुल्डोजर लेकर पहुंच गए और उसे गिराने की कोशिश की है। बता दे कि मुजीबुर्रहमान बांग्लादेश के संस्थापक हैं लेकिन बांग्लादेश की नई सरकार उन्हें अब एक खलनायक के रूप में पेश कर रही है। बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना मुजीबुर्रहमान की ही बेटी हैं।
