पुरानी रंजिश में दिल्ली के हिस्ट्रीशीटर की देहरादून में हत्या, पढ़ें!

राजधानी देहरादून में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिसमें पुरानी रंजिश के चलते दिल्ली के हिस्ट्रीशीटर अरुण कुमार उर्फ डीके की हत्या कर दी गई है। बता दे कि यह घटना सोमवार को देर शाम प्रेमनगर थाना क्षेत्र के स्मिथनगर में हुई। वहीं पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हत्यारोपी अजय को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के लिए बता के की डीके नई दिल्ली के मुंतानी डांडा का रहने वाला था, वह ढाई महीने पहले ही जेल से बाहर आया था और देहरादून के स्मिथनगर में रहकर ई-रिक्शा चला रहा था। सोमवार को शाम छह बजे के करीब वो स्मिथनगर के पावर हाउस रोड पर एक नाई की दुकान से बालों को रंगवाकर बाहर निकला, तभी उसका सामना आरोपी अजय से हुआ।

चश्मदीदों के अनुसार दोनों करीब चार से पांच मिनट तक लड़ाई चलती रही। जिसके बाद अरुण अचेत होकर सड़क पर गिर गया। दोनों की लड़ाई इतनी आक्रामक थी कि आसपास के लोगों ने भी बीच बचाव नहीं किया। वहीं अरुण के जमीन पर गिरने के बाद हत्यारा अजय मौके से पैदल ही फरार हो गया।

घटना को अंजाम देने के बाद अजय का व्यवहार बहुत हैरान करने वाला था। उसने घटना को अंजाम देने के बाद वहां से जाते हुए चश्मदीदों से कहा कि “पुलिस बुला लो”। यह जानकारी वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को दी। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अरुण के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया। वहीं अरुण की पत्नी शीतल को इस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कराने को कहा गया है।

एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि दोनों के बीच पुरानी रंजिश की जानकारी मिली है। हत्यारोपी अजय को वारदात के कुछ ही देर बाद पुलिस ने पकड़ लिया और उसे थाने ले जाया गया। थाने में एसपी सिटी प्रमोद कुमार, सीओ प्रेमनगर रीना राठौर और एसओ प्रेमनगर कुंदन राम ने आरोपी अजय से लंबी पूछताछ की। पुलिस ने मंगलवार को हत्यारोपी की गिरफ्तारी दिखाने की संभावना जताई है।

पुलिस के मुताबिक, शव पर चोट का कोई गहरा निशान नहीं मिला है। मौत की असल वजह का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही हो सकेगा, जिसका इंतज़ार किया जा रहा है।