Ukraine – Russia War : Ukraine के Nuclear plant पर रूस सैनिकों ने किया कब्जा, अबतक 137 लोगों की मौत, पढ़े पूरी खबर | Pradhan Times

Ukraine- Russia War

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है। बता दें कि पूरे यूक्रेन में रूस के मिसाइल हमले से तबाही का मंजर दिख रहा है। जानकारी के अनुसार, यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि रूस के द्वारा किए गए हमले में 137 लोगों की मौत हो गई है।

वहीं यूक्रेन के परमाणु संयंत्र पर रूस के सैनिकों ने कब्जा कर लिया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने यह भी कहा है कि “यूक्रेन को रूस से युद्ध के लिए अकेला छोड़ दिया गया है।

दूसरी ओऱ यूक्रेन की राजधानी कीव को रूस घेरने की प्लानिंग बना चुका है। वहीं राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की बेबस नजर आ रहे हैं और US के राष्ट्रपति बाइडेन ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं।

जेलेंस्की ने कहा है कि रूस से लड़ाई में उनको अकेले छोड़ दिया गया है। बताया जा रहा है कि रूसी हमले में यूक्रेन के 137 लोगों की मौत हो गई वहीं 316 जख्मी हैं।

बता दें कि, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीती रात यूक्रेन पर रूस के हमले से पैदा हुई स्थिति के मद्देनजर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की। पीएम मोदी ने पुतिन से हिंसा रोकने की अपील की है और सभी पक्षों से बातचीत और चर्चा की राह पर लौटने की कोशिश करने का आह्वान भी किया है। पुतिन ने पीएम मोदी को यूक्रेन से संबंधित हालिया घटनाक्रम से पूरी तरह से अवगत कराया है।