उत्तराखंड कोरोना न्यूज़: कोरोना का कहर, मिले 5,606 नए संक्रमित | Pradhan Times

बीते दिन प्रदेश में 5,606 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं जबकि 71 लोगों की कोरोना से जान चली गई है। बता दें कि प्रदेश में अभी 53,612 एक्टिव केस हैं। वहीं अभी तक 2935 लोग कोरोना से स्वस्थ भी हुए हैं।

बता दें कि बीते दिन अल्मोड़ा में 77, बागेश्वर में 34, चमोली में 223, चंपावत में 173, देहरादून में 2580, हरिद्वार में 628, नैनीताल में 436, पौड़ी गढ़वाल में 234, पिथौरागढ़ में 94, रुद्रप्रयाग में 186, टिहरी गढ़वाल में 248, उधम सिंह नगर में 567 और उत्तरकाशी में 126 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।