फरहाना भट्ट को ‘आतंकवादी’ कहना अमाल मलिक की आंटी को पड़ा भारी, दर्ज हुआ 1 करोड़ का मानहानि केस

सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस 19 में ऑनस्क्रीन ड्रामा तो देखने को मिल ही रहा है, लेकिन अब इसका असर ऑफस्क्रीन भी देखने को मिल रहा है। दरअसल शो के कंटेस्टेंट फरहाना भट्ट और अमाल मालिक किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। वहीं अब शो से बाहर भी दोनों के परिवारों के बीच कानूनी जंग शुरू हो गई है।

दरअसल अमाल की मौसी रोशन गैरी ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान फरहाना के खिलाफ विवादित बयान देते हुए उन्हें आतंकवादी कहा था। वहीं अब इस मामले को लेकर फरहाना के परिवारवालों ने रोशन गैरी को कानूनी नोटिस भेजा है।

जानकारी के अनुसार, रोशन गैरी भिंडर ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान फरहाना को दुष्ट और आतंकवादी शब्द बोला था। उन्होंने कहा था, ‘फरहाना ऐसी है जो लोगों का खून पीने के बाद हंसती है। एक राक्षस की तरह है।’ वहीं रोशन गैरी के इस बयान से सोशल मीडिया पर भारी बवाल खड़ा हो गया है। फरहाना के फैंस और परिवार ने इसे उनकी इमेज पर हमला बताया है।

रोशन गैरी के खिलाफ कानूनी एक्शन

बता दें कि बीते दिन फरहाना के घरवालों ने एक औपचारिक बयान जारी कर कहा, ‘हमारी टीम ये पुष्टि करती है कि सार्वजनिक रूप से की गई अपमानजनक टिप्पणियों के बाद रोशन गैरी भिंडर के खिलाफ एक औपचारिक कानूनी नोटिस जारी किया गया है।’

जानकारी के लिए बता दे कि नोटिस में न केवल रोशन गैरी भिंडर, बल्कि फीफाफूज यूट्यूब चैनल और यूट्यूब इंडिया को भी पार्टी बनाया गया है। परिवार ने 1 करोड़ रुपये के हर्जाने, सार्वजनिक माफी और विवादित वीडियो को तुरंत हटाने की मांग की है।

इसके साथ ही कानूनी नोटिस की कॉपियां राष्ट्रीय महिला आयोग और महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग को भी भेजी गई हैं। फरहाना के परिवार ने कहा कि वे बदनामी या उकसावे के बजाय ‘गरिमा और कानूनी प्रक्रिया’ के जरिए जवाब देना चाहते हैं।